नई टिहरी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर बादशाहीथौल में हिन्दी दिवस से आयोजित हिन्दी पखवाड़े का विधिवत समापन हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि परिसर निदेशक प्रो़ एए बौड़ाई ने कहा कि हिन्दी विश्व में तीसरी सबसे लोकप्रिय भाषा के रूप में सामने आई है। जो गर्व का विषय है। मुख्य अतिथि ने हिन्दी पखवाड़े में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कारों का वितरण भी किया। बादहशाही थौल परिसर में 14 से 28 सितंबर तक हिन्दी पखवाड़ धूमधाम से मनाया गया। वक्ताओं ने इस मौके पर कहा कि हिन्दी भाषा हम लोगों का गर्व है। विश्व में तीसरी लोकप्रिय भाषा हिन्दी के बनने के साथ ही अब हिन्दी में सभी विभागों, सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में काम किया जा रहा है। देश की महत्वूपर्ण परीक्षा यूपीएससी सहित मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, एनआईटी का पाठ्यक्रम अंग्रेजी के साथ ही हिन्दी में उपलब्ध है। परिसर के पूर्व निदेशक प्रो डीएस र्केतूरा एवं उप छात्र कल्याण प्रो़ एमएमएस नेगी ने छात्र-छात्राओं को अवगत कराया की नई शिक्षा नीति में हिन्दी का महत्व बढ़ गया है। पाठ्यक्रम का अध्ययन हिन्दी भाषा से भी संपन्न होगा। हिन्दी विभागाध्यक्ष ड़ अनूप सेमवाल व डा़ अर्पणा सिंह ने विभाग में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं का सारांश प्रस्तुत किया। जिसके बाद प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्त मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने किया। इस मौके पर डा़ एसके चतुर्वेदी, डा़ प्रेम बहादुर, डा़ नरेंद्र आर्य, राकेश कोठारी, महिपाल भंडारी, डा़ आशा, डा़ नरेंद्र रावत, डा़ प्रमोद उनियाल आदि मौजूद रहे।
सुलेख में मीनाक्षी और निबंध में स्वाति रहीं अब्बल
हिन्दी पखवाड़े पर आयोजित सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मीनाक्षी तथा द्वितीय स्थान सानिध्य रावत, निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान स्वाति व द्वितीय स्थान ऐश्वर्या जुयाल, स्वरचित कविता पाठ में प्रथम स्थान ललिता डोभाल व द्वितीय स्थान सलोनी, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललिता डोभाल व द्वितीय स्थान मनीषा, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंकित रमोला व द्वितीय स्थान राजवीर सिंह तथा शिक्षण कर्मचारियों के सुलेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राकेश कोठारी, द्वितीय स्थान गौरव सिंह पटियाल व तृतीय स्थान नीरज नेगी व भागेश लाल ने प्राप्त किया।