श्रीनगर गढ़वाल : श्रीनगर तहसील के अंतर्गत मुछियाली से श्रीनगर की तरफ आ रहा डंपर अनियंत्रित होकर मरगुण के पास सड़क से 100 मीटर नीचे जा गिरा। जिसमें चालक को गंभीर चोटें आयी हैं। कोतवाली श्रीनगर उपनिरीक्षक मुकेश भट्ट ने बताया कि शनिवार करीब 1:20 मिनट पर पौड़ी कंट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई कि मुछियाली से श्रीनगर की तरफ आ रहा डंपर मरगुण के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे 100 मीटर नीचे जा गिरा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल चालक को बेस अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों की देख-रेख में उपचार चल रहा है। बताया कि डंपर चालक के सर पर गंभीर चोट हैं। (एजेंसी)