डंपर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त , बाल-बाल बचे लोग
नैनीताल। हल्द्वानी-नैनीताल हाईवे पर चील चक्कर मोड़ के पास एक कार डंपर से पास लेते समय टकराने से क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि हादसे सभी कार सवार बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चील चक्कर के पास बुधवार को नैनीताल आ रही कार यूए-01-0593 डंपर यूके-06टीए-3784 से पास लेते समय टकरा गई। डंपर की टक्कर से कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान डंपर चालक ने ब्रेक मार दिए। इससे कार सवार हल्द्वानी निवासी संतोष अधिकारी और कैप्टन वीएस मेहरा बाल-बाल बच गए। इसके बाद सूचना पर तल्लीताल थाने से शिवराज राणा ने बताया दोनों पक्षों के बीच मौके पर ही समझौता करा दिया गया।