उत्तराखंड

खनन लदे डंपर ने तोड़ी एचटी लाइन, भड़के ग्रामीण

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

काशीपुर। गुलजारपुर स्थित स्टोन क्रशरों से ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही से ग्रामीण परेशान हैं। एक ओवरलोडेड डंपर के चालक ने 11 हजार केवीए की बिजली लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे गांव ब्रहमनगर की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। डंपर की चपेट में आने से कुछ बच्चे भी बाल-बाल बचे। गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर धरना देकर प्रदर्शन किया। कोसी नदी से खनन कर ट्रक और डंपर बजरफुट, गुलजारपुर क्षेत्र के स्टोन क्रशरों पर डाल रहे हैं। वहीं क्रशरों से माल लादकर गुलजारपुर, ब्रहमनगर, ढकिया, कुंडेश्वरी होकर चलते हैं। ओवरलोडेड वाहनों से हादसों का खतरा बना रहता है। ब्रहमनगर वाली सड़क संकरी होने के कारण आए दिन दुघर्टनाएं होती रहती हैं। इसे लेकर ग्रामीण गई बार पुलिस औैर प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार की रात दस बजे ओवरलोडेड डंपर के चालक ने 11 हजार केवीए लाइन तोड़ दी। डंपर में तार उलझने से पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे में सड़क पर जा रहे कुछ बच्चे भी बाल-बाल बचे। लाइन टूटने के कारण गांव ब्रहमनगर में रात भर अंधेरा छाया रहा। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने ओवरलोडेड वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग को लेकर रविवार को प्रदर्शन किया। उन्होंने सड़क अवरुद्ध कर सांकेतिक जाम भी लगाया।
गांव वालों ने दी आंदोलन की चेतावनी
गांव निवासी गविंद्र सिंह गवि का कहना है कि खनन के संबंध में वह कई बार पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दे चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। उल्टे खनन माफिया उन्हीं पर दबाव बना रहे हैं। उन्होंने वाहनों की आवाजाही नहीं रुकने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन करने वालों में गुरवचन सिंह, ऋषि, सोनू, राजपाल, अमर सिंह, खीम सिंह, शीला, सरोज, कविता, सीमा, धर्मवती, सुनीता, सविता, फूलवती, राहुल, सीमा, सुनहरी, क्रांति, तारावती आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!