ब्रेक फेल होने से सड़क में पलटा डंपर
चम्पावत। लोहाघाट-पिथौरागढ़ एनएच में भारतोली के समीप शुक्रवार को ब्रेक फेल होने से एक डंपर सड़क पर पलट गया। बीच सड़क डंपर पलटने से हाईवे में करीब 45 मिनट तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। बाद में मशीन की मदद से डंपर को सड़क से हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हुआ। अपराह्न करीब दो बजे टनकपुर से निर्माण सामग्री लेकर पिथौरागढ़ जा रहा डंपर संख्या यूके 05 सीए 1101 भारतोली के पास ब्रेक फेल होने से बीच सड़क में पलट गया। वाहन में रखी ईटें व अन्य निर्माण भी सड़क पर बिखर गई। इससे हाईवे में यातायात बाधित होने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। वाहन चालक पुष्कर सिंह को मामूली चोटें आई। एसडीएम रिंकू बिष्ट ने डंपर को हटाने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण का कार्य देख रहे आरजीबीईएल के लायजनिंग आफीसर गिरीश ढेक ने बताया कि डंपर के बीच में पलटने से सड़क में 45 मिनट तक वाहनों की आवाजाही बाधित रही। बाद में मशीन से डंपर को सीधा किया गया। सड़क में गिरे मलबे को हटाने के बाद यातायात सुचारू हुआ। लोहाघाट के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ब्रेक फेल होने से डंपर बीच सड़क पर पलट गया था।