दुर्घटना को न्यौता दे रहा बांसवाडा-बष्टी को जोड़ने वाला मोटर पुल
-डीएम को ज्ञापन भेजकर पुल की स्थिति सुधारने की मांग
रुद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि ब्लॉक में बांसवाडा-बष्टी को जोड़ने वाला मोटर पुल दुर्घटना को न्यौता दे रहा है। वर्तमान में पुल की स्थिति जर्जर बनी हुई है। जिससे कभी कोई अनहोनी हो सकती है। इस संबंध में जिपं उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने डीएम को ज्ञापन भेजकर पुल की स्थिति सुधारने की मांग की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी ने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि बांसवाडा-बष्टी मोटरमार्ग पर निर्मित पुल से दो दर्जन गांवों के ग्रामीण प्रतिदिन आवाजाही करते है, लेकिन वर्तमान में यह पुल जीर्ण शीर्ण स्थिति में है। पुल पर कई स्थानों पर बडे बडे गड्डे पड़े हुए है। जिससे पुल दुर्घटना को न्यौता दे रहा हैं। कहा कि पूर्व भी संबंधित विभाग एवं प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक पुल को सुधारने का कार्य नहीं हो सका। जिससे क्षेत्रीय ग्रामीणों में खासा रोष बना हुआ है। कहा कि यदि समय रहते शीघ्र पुल पर पुनर्निर्माण का कार्य नहीं किया गया, तो दो सप्ताह बाद ग्रामीणों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा। उन्होंने इस संबंध में डीएम से आवश्यक कार्रवाई कर संबंधित विभाग को निर्देशित करने की मांग की है।