शैक्षिक भ्रमण में छात्रों ने ली सीएससी सेंटर के होने वाले कार्यो की जानकारी
रुद्रप्रयाग। अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कलेज अगस्त्यमुनि के छात्रों के दल ने शैक्षिक भ्रमण के दौरान सीएससी सेंटर में होने वाले कार्यो की जानकारी ली। इस दौरान सीएससी सेंटर संचालक द्वारा उन्हें अनलाइन होने वाले कार्यो के बारे में बताया गया। समग्र शिक्षा अभियान में छात्र-छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा को लेकर पढ़ाई जाने वाले कंप्यूटर कोर्स आईटी, आईटीईएस विषय की समझ को बेहतर बनाने एवं सीएससी सेंटर के कार्य समझने के लिए भ्रमण कराया गया। कोअर्डिनेटर देवाशीष खंकरियाल के नेतृत्व तथा आईटी ट्रेनर सुमित सेमवाल के निर्देशों में देव अनलाइन सेंटर एवं कंप्यूटर सेंटर तिलवाड़ा सुमाडी में छात्र-छात्राओं ने शैक्षिक भ्रमण किया। यहां सीएससी सेंटर मैनेजर के निर्देशों द्वारा आईटी विषय के छात्रों को अनलाइन वर्क बिल निकालना, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड सफ्टवेयर के साथ ही कई अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह बिष्ट, जगदीप सिंह बिष्ट एवं विनोद आदि मौजूद थे।