दुष्कर्म प्रकरण: प्रणव पण्ड्या से पूछताछ करने पहुंची पुलिस
संवाददाता, हरिद्वार। दुष्कर्म के आरोप झेल रहे शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या से पूछताछ करने के लिए हरिद्वार पुलिस शांतिकुंज पहुंची और करीब डेढ़ घंटे तक कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में मौजूद रही। इस दौरान पुलिस ने शांतिकुंज प्रमुख के बयान भी दर्ज किए।
बीती पांच मई को दिल्ली में छत्तीसगढ़ निवासी एक युवती ने शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। युवती ने मामला वर्ष 2010 का बताते हुए शांतिकुंज प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाए थे। वही शांतिकुंज प्रमुख की पत्नी शैलबाला पर भी आरोप लगे थे। जो इस मामले में नामजद भी हैं। मामला हरिद्वार पहुंचने के बाद एसएससी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने हाईप्रोफाइल मामले की जांच अधिकारी महिला हेल्प लाइन प्रभारी मीना आर्या को बनाया था। जबकि सुपरविजन के लिए सीओ सदर डॉ पूर्णिमा गर्ग को नियुक्त किया गया था।
बीते 5 दिन पूर्व ही हरिद्वार पुलिस ने दिल्ली जाकर पीड़िता के बयान दर्ज किए थे। पीड़िता के बयानों को आधार मानते हुए पुलिस शनिवार को शांतिकुंज पहुंची। जहां शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या से पूछताछ की गई। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि विवेचना के संबंध हरिद्वार पुलिस शांतिकुंज गई थी। टीम वापस आ चुकी है।