दुष्कर्म पीड़िता को इंसाफ दे सरकार
हरिद्वार। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती से दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जिला संयोजक संदीप चनालिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में समाज की बेटी के साथ बर्बरता पूर्वक गैंगरेप किया गया। इससे घटना से पूरे देश के वाल्मीकि समाज में भारी गुस्सा है। हंसराज कटारिया ने कहा कि हाथरस में वाल्मीकि समाज की बेटी के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप कर उसकी रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। अस्पताल में भर्ती समाज की बेटी जि़ंदगी की जंग लड़ रही है। प्रदेश सचिव प्रिंस लोहट ने कहा कि नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी उत्तर प्रदेश पुलिस के हाथ खाली हैं। दरिंदे बाहर खुलेआम घूम रहे हैं। आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। पीड़ित परिवार को शासन की ओर से पांच लाख रुपये और एक सरकारी नौकरी दी जाए। इस दौरान सचिव नीटू द्रविड़, जिला सह संयोजक विपिन घावरी, संजय बिरला, सोनू बहनवाल, मुकेश चंचल, तेलूराम चनालिया, अजय कांगड़ा, संजय, जॉनी, राजेश भट्ट, नीतू डोगरा, सरोज, लक्ष्मी, शेखर बहोत, कुलवंत राय, आकाश, नितिन आदि शामिल रहे।