दूसरा श्री श्याम महोत्सव 10 अप्रैल को
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। श्री श्याम मित्र मंडल कोटद्वार की ओर से आगामी 10 अप्रैल को दूसरा श्याम महोत्सव नजीबाबाद रोड़ स्थित एक वैडिंग प्वाइंट में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष सुनील कर्णवाल ने बताया कि दूसरे श्याम महोत्सव के अवसर पर 10 अप्रैल की सुबह कौडिया चैकपोस्ट से गोविंद नगर, झंडाचौक होते हुए नजीबाबाद रोड स्थित एक वैडिंग प्वाइंट तक निशान यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद सांय में श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।