किड्स गॉटस टैलेंट में अर्नव दूसरे स्थान पर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। बप्पा प्रोडक्शन फिल्मस द्वारा किड्स गॉटस टैलेंट के 6 से 9 आयु वर्ग में पौड़ी के अर्नव पोली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
जानकारी देते हुए योगम्बर पोली ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों के अपने टैलेंट के 5 वीडियो भेजने थे। जिसमें अर्नव पोली द्वारा गिटार, तबला वादन, गायन, अभिनय और मॉडलिंग के 5 वीडियो भेजे गए थे। चयन प्रक्रिया में यूट्यूब पर और ऑनलाइन वोटिंग के 10-10 अंक निर्धारित थे, जबकि 80 अंक 4 सदस्यीय निर्णायक कमेटी के थे। निर्णायक कमेटी ने अर्नव पोली के टैलेंट को सबसे अधिक अंक दिए, लेकिन ऑनलाइन में .1 अंक से पीछे रहने के कारण प्रथम स्थान रिद्धि कोहली ने प्राप्त किया। रिद्धि कोहली को 80.6 अंक मिले। अर्नव पोली को 80.5 अंक मिले और दूसरा स्थान प्राप्त किया। मैडल, ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र के साथ ही अर्नव पोली को 7500 रुपये की धनराशि पुरुस्कार स्वरूप दी गई। अर्नव तबला और गिटार की विधिवत शिक्षा भी ले रहे हैं।