दूसरे दिन भी प्रभावी रहा लॉकडाउन
नैनीताल। नैनीताल में शनिवार के बाद रविवार को दूसरे दिन भी लॉकडाउन प्रभावी रहा। इस दौरान शहर में आवश्यकीय सेवाओं के अलावा अन्य दुकानें बंद रहीं। साथ ही शहर की सड़कों पर भी दिनभर सन्नाआ पसरा रहा। हालांकि देर शाम कुछ लोग घरों से बाहर निकलने लगे। पुलिस की ओर से सख्ती के साथ आवाजाही करने वाले लोगों से पूछताछ की गई। नैनीताल व्यापार मंडल की ओर से शनिवार व रविवार को बाजार बंदी को लेकर विरोध किया जा रहा है। व्यापारियों की ओर से निर्णय लिया गया है कि सोमवार को नैनीताल में बैठक के बार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सरकार से मांग की जाएगी कि नैनीताल को दो दिवसीय साप्ताहिक लॉकडाउन से मुक्त रखा जाए। नैनीताल शहर में इसे प्रभावी करने से व्यापारियों को खासा नुकसान हो रहा है। खास तौर पर शनिवार व रविवार को ही लोग खरीदारी के लिए निकलते हैं। ऐसे में बंदी ठीक नहीं है।