12 अक्टूबर को ग्रास्टनगंज में मनाया जाएगा दशहरा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 12 अक्टूबर को ग्रास्टनगंज में दशहरा मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारी भी तैयारी में जुट गए हैं। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की भी विशेष टीम गठित की गई है। इस संबंध में एएसपी जया बलोनी ने पीस कमेटी की भी बैठक ली। इस मौके पर तीनों रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव भी रखे। सभी अधिकारियों को दशहरा मेले के लिए व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में शहर की तीनों रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने गत वर्ष की तरह दशहरा मैदान में एक दिन पूर्व बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराने और मैदान में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था के लिए नगर निगम से आठ से दस स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग की। पानी की व्यवस्था के लिए जल संस्थान से तीनों रामलीलाओं के मंच के पास पानी के टैंकर उपलब्ध कराने की मांग की। बताया कि सूरज ढलने के बाद सायं 6:00 से 6:30 बजे के बीच रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। उन्होंने मेले के दौरान वाहनों की पार्किंग के लिए फायर स्टेशन और पुल के पास मैदान की सफाई करा वाहनों की पार्किंग के लिए स्थल बनाने की मांग भी की। एएसपी ने जया बलोनी ने ऊर्जा निगम और जल संस्थान के अधिकारियों से कलालघाटी और दशहरा मैदान में पानी और बिजली की उचित व्यवस्था बनाने को कहा। साथ ही तीनों रामलीला कमेटियों से अपने स्वयं सेवकों के माध्यम से मंच व मार्ग पर व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस को सहयोग देने की अपील की। कहा कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए इंटरसेप्टर और यातायात पुलिस के वाहन लगातार गश्त करते रहेंगे। तीनों रामलीला कमेटी के मंचों के आसपास भी पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा। बैठक में मालवीय उद्यान रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, हरीश बहरानी, आशा राम, ओम प्रकाश भाटिया, जल संस्थान के जेई त्रिभुवन सिंह गुसाईं, मुख्य सफाई निरीक्षक सुनील कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, विपिन डोबरियाल, नितिन गुप्ता, इलयास सैफी, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया और महासचिव नवीन गोयल आदि मौजूद रहे।