दुती, इरफान सहित 8 एथलीट टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल
नई दिल्ली। दुती चंद और के.टी इरफान सहित आठ ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के कोर ग्रुप में जबकि सात अन्य को टॉप्स के डेवलपमेंटल ग्रुप में शामिल किया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
साई ने एक बयान में कहा कि मिशन ओलंपिक सेल की 26 नवंबर को आयोजित 50वीं बैठक में इन एथलीटों को उनके प्रदर्शन के आधार टॉप्स कोर ग्रुप में शामिल किया गया।
वहीं, नौ एथलीटों के प्रदर्शन की समीक्षा करने के बाद उन्हें टॉप्स स्कीम में बरकरार रखा गया, जिसमें नीरज चोपड़ा, हिमा दास और तेजिंदर पाल सिंह तूर शामिल है। तिहरी कूद धावक अरपिंदर सिंह को टॉप्स स्कीम से बाहर कर दिया गया है।
टॉप्स स्कीम खेल मंत्रालय का एक प्रमुख कार्यक्रम है जो देश के शीर्ष एथलीटों को सहायता प्रदान करने का एक प्रयास है।
यह स्कीम इन एथलीटों की तैयारी में मदद करती है ताकि वे 2020 और 2024 ओलंपिक में वे पदक जीत सकें।