मतगणना के लिए तृतीय रैंडमाइजेशन सम्पन्न, 785 कार्मिकों को सौंपी गई ड्यूटी

Spread the love

अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 के तहत बुधवार, 31 जुलाई को प्रस्तावित मतगणना को लेकर तृतीय रैंडमाइजेशन की प्रक्रिया मंगलवार को पूर्ण कर ली गई। इस प्रक्रिया के तहत कुल 785 कार्मिकों को 157 मतगणना पार्टियों में विभाजित कर 122 मतगणना टेबलों और 35 रिजर्व टेबलों के लिए ड्यूटी आवंटित की गई। मतगणना कार्य को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से टेबल आवंटन रैंडमाइजेशन सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने रैंडमाइजेशन प्रक्रिया की निगरानी करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि दूर दराज से आने वाले कार्मिकों के लिए ठहरने की समुचित व्यवस्था की जाए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि मतगणना दिवस पर सभी व्यवस्थाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार सुनिश्चित की जाएं, जिससे मतगणना शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूर्ण की जा सके। रैंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान मुख्य विकास अधिकारी रामजीशरण शर्मा, अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मरतोलिया, मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी शिवा पांडेय, विनोद राठौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *