ड्यूटी जा रहे भेलकर्मी पर गुलदार ने किया हमला, घायल
हरिद्वार। रानीपुर बीएचईएल के कारखाने के पास ड्यूटी जा रहे भेलकर्मी पर गुलदार ने हमला कर दिया। हमले में भेलकर्मी घायल हो गए। हालांकि भेल कर्मी ने गुलदार का डट के सामना किया और डंडा मारकर गुलदार को भगा दिया। गुलदार जंगल की ओर चला गया। वनप्रभाग के मुताबिक घटना मंगलवार सुबह करीब 8 बजे की है, जब भेल के कारखाने के पास बिजलीघर के ठीक पीछे भेल कर्मी विनय कुमार अपना वाहन खड़ा कर डयूटी जा रहे थे। अचानक गड्ढे से निकलकर गुलदार उनके सामने आ गया हमला कर दिया। पास में पड़ा एक ड्डा भेलकर्मी ने उठा लिया और गुलदार से भिड़ गए। शोर मचाने के बाद अन्य भेल कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। गुलदार ने भेलकर्मी के हाथ पर हमला किया था। गुलदार के नाखून लगने के कारण भेल कर्मी घायल हो गए। अन्य कर्मचारियों ने भी डंडों से गुलदार को भगाया। सूचना मिलते ही राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क के रेंजर विजय सैनी, वन प्रभाग के रेंजर दिनेश नौडियाल समेत आला अफसर मौके पर पहुंच गए। जब तक वनकर्मी पहुंचे गुलदार जंगल की ओर जा चुका था। राजाजी और वन प्रभाग के अलावा भेल ने अपनी सुरक्षा टीम को आसपास के क्षेत्र में गश्त के लिए लगा दिया है। उधर डीएफओ नीरज शर्मा ने बताया कि भेलकर्मी की हालत सामान्य है। गश्त बढ़ा दी गई है।