ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत गाड़ीघाट वासियों ने प्रशासन से ध्वनि प्रदूषण से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण मित्र व धार्मिक स्थल के ध्वनि प्रदूषण से लोग परेशान है। नगर निगम के वाहनों व धार्मिक स्थलों का शोर आम लोगों की परेशानी का सबब बनने लगा है।
गाड़ीघाट निवासी सूबेदार मेजर अवकाश प्राप्त केशर्र ंसह बिष्ट ने कहा कि नगर निगम कोटद्वार के कूड़ा उठाने वाले छोटा हाथी वाहन पर तेज गति से स्वच्छता से संबंधित गाना प्रसारित होता है। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए नगर निगम की पहल सराहनीय है, लेकिन तेज गति से हर दरवाजे पर दो से तीन मिनट तक गाना बजाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि मस्जिदों में भी तेज ध्वनि लाउड स्पीकर से 10 से 15 मिनट तक ध्वनि प्रदूषण चलता रहता है। मस्जिदों से जल्द से जल्द लाउड स्पीकर हटाये जाने चाहिए। विद्यार्थियों, वृद्धों, बीमारों व दिव्यांगों को ध्वनि प्रदूषण से परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे विद्यार्थी वर्ग ही नहीं बल्कि मानसिक परेशानी भरे इस दौर में मानव को तनाव कम करने के लिए राहत की जरूरत होती है, वहीं उसे ज्यादा तनाव ध्वनि प्रदूषण के रूप में मिल रहा है।