जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में द्वाराहाट पलीटेक्निक रहा ओवर अल चौम्पियन
अल्मोड़ा। राजकीय पलीटेक्निक द्वाराहाट में आयोजित तीन दिवसीय जोनल स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का गुरुवार को समापन हो गया। तीन दिवसीय खेलों में द्वाराहाट पलीटेक्निक के खिलाड़ी ओवर अल चौम्पियन रहे। संस्थान के नीरज बढ़शिलिया और मीनाक्षी तिवारी ने सबसे तेज दौड़ते हुए चौंपियनशिप अपने नाम की। कुमाऊं इंजीनयिरिंग कलेज के निदेशक प्रोघ् सत्येन्द्र सिंह एवं प्रावधिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक ड़ राजेश उपाध्याय ने विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। तीन दिवसीय प्रतियोगिताओं में कुमाऊं के 12 पलीटेक्निक के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सौ मीटर दौड़ के छात्र वर्ग में नीरज, राजेश, गजेन्द्र व छात्रा वर्ग में मीनाक्षी तिवारी, प्रियंका, तनुजा बिष्ट क्रमशरू प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान बनाने में सफल रहे। दौ सौ मीटर दौड़ में नीरज, राजेश, करन आर्या व छात्रा वर्ग में मीनाक्षी, अंजलि व तनुजा बिष्ट, छात्र वर्ग की चार सौ मीटर दौड़ में करन, शुभम, पवन व छात्रा वर्ग में अंजलि, निशा मेहता व तनुजा बिष्ट ने बाजी मारी। वहीं, आठ सौ मीटर व 15 सौ मीटर दौड़ में एश्वर्य, दिनेश नैनवाल प्रथम रहे। इसके अलावा लम्बी कूद में नीरज, मीनाक्षी, गोला में शौरभ, योगिता भोज, भाला देंक में सुमित, दीप्ति, बैडमिंटन में अंकित मेहरा स्थान बनाने में कामयाब रहे। प्रावधिक शिक्षा के संयुक्त निदेशक ड़ राजेश उपाध्याय ने बताया कि द्वाराहाट पलीटेक्निक के लिए मिनी स्टेडियम की स्वीति हुई है। यहां प्रधानाचार्य रचना सिंह, अल्मोड़ा की रेखा असवाल, विनय कुमार, यूसी जोशी, ओपी आर्या, बिपिन वर्मा, गोविंद काम्बोज, पंकज कुमार, आकांशा शर्मा, हिमांशु चन्याल, दुष्यंत कुमार, नेहा बोरा, संदीप सिंह, आशीष आर्या, दीपिका मेहरा, शिवाली गहलोत, मिनी ओझा, गोपाल चौहान आदि रहे।