द्वारीखाल, दुगड्डा, पोखड़ा व यमकेश्वर रहे अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद मुख्यालय पौड़ी में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर की जनपदीय गणित, अंग्रेजी व विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैथ्स विजार्ड के प्राथमिक स्तर पर विकासखंड द्वारीखाल व उच्च प्राथमिक स्तर पर दुगड्डा अव्वल रहा। अंग्रेजी की स्पेल जीनियस प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर पोखड़ा व उच्च प्राथमिक स्तर पर यमकेश्वर ने बाजी मारी। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान (आरएए) प्रदर्शनी में जयहरीखाल व क्वीज में नैनीडांडा ब्लाक छाया रहा।
जनपद मुख्यालय के डीएवी इंटर कालेज में आयोजित जनपदीय गणित, अंग्रेजी विज्ञान प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीईओ बेसिक कुंवर सिंह रावत ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों में गणित व अंग्रेजी के प्रति घबराहट रहती है। जिसे शिक्षको को कक्षाओं में मित्रवत वातावरण तैयार कर दूर करना होगा। डीईओ ने कहा कि बच्चों में किसी घटना या वस्तु के प्रति वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए और बेहतर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। प्राथमिक स्तर पर आयोजित मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में द्वारीखाल का उज्जवल प्रथम, पोखड़ा की प्रतिभा बडोला द्वितीय व खिर्सू का साहिल तृतीय स्थान पर रहा। उच्च प्राथमिक स्तर पर दुगड्डा ब्लाक का आकाश तोमर प्रथम, नैनीडांडा का अरमेंद्र सिंह द्वितीय व पोखड़ा का पीयूष नेगी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी की स्पेल जीनियस प्राथमिक में पोखड़ा की प्रतिभा बडोला प्रथम, कोट का अक्षित नैथानी द्वितीय, नैनीडांडा के करन सिंह ने तृतीय स्थान पाया। उच्च प्राथमिक में यमकेश्वर की प्रांतिका प्रथम, एकेश्वर की मानसी रावत द्वितीय व दुगड्डा की राखी नेगी ने तृतीय स्थान हासिल किया। उच्च प्राथमिक स्तर पर आयोजित विज्ञान के राष्ट्रीय आविष्कार अभियान की प्रदर्शनी में जयहरीखाल के मयंक कुमार व अभिनव नेगी प्रथम, दुगड्डा की दीपिका व बुशरा द्वितीय और एकेश्वर की निहारिका व खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता में नैनीडांडा के अरमेंद्र रावत, पाबौ की शालिनी व नैनीडांडा के अमित ध्यानी ने तृतीय स्थान पाया। कार्यक्रम का संयोजन जिला संमन्वयक संतोष रावत ने किया। इस अवसर पर प्रवीन नेगी, मनमोहन चौहान, नवीन डोभाल, कृपाल रावत, कमल उप्रेती, केदार रावत, कैलाश पंवार, पदमेंद्र लिंगवाल, मुकेश काला, नरेंद्र पुंडीर, भारत परमार, मोहन लाल, नवीन भट्ट आदि मौजूद रहे।