ई नाम पोर्टल प्रशिक्षण दिया
रुद्रपुर। खटीमा षि मंडी समिति में ई-नाम परियोजना के तहत मंडी अधिकारी, कर्मचारी, षक उत्पादक समूहों, व्यापारियों, कमीशन एजेंटों, पल्लेदारों एवं अन्य हित धारकों को ई-नाम प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें उन्हें ई-नाम पोर्टल पर काम कैसे करें इसकी जानकारी दी गई। इस दौरान ई-नाम पोर्टल पर काम करने वाले व्यापारियों को सम्मानित किया गया। मंडी समिति के ई-नाम सभागार मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया। मंडी चेयरमैन खड़ायत ने बताया कि केंद्र सरकार से किसानों की आय दोगुनी को लेकर तमाम प्रोग्राम चलाए जा रहे है। जिसमें ई-नाम प्लेटफार्म पर कैसे काम करें और इसका उपयोग अधिक से अधिक व्यापारियों को करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कहा कि संपूर्ण देश में लगभग एक हजार मंडियां वर्तमान में ई-राष्ट्रीय षि बाजार ई-नाम से जुड़ी है। संचार क्रांति के इस युग में सभी किसानों व व्यापारियों को ई-नाम से तहत ही कार्य करना चाहिए। इस दौरान ई-नाम प्लेटफार्म पर काम करने वाले व्यापारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मंडी समिति सचिव ललित मोहन जोशी, जीवन सिंह, राजेंद्र चंद, संजय बोहरा, गोविंद नाथ गोस्वामी, मो़आरिश, संजय बोहरा मौजूद थे।