ई-अफिस से र्कायप्रणाली में आएगा बदलाव

Spread the love

हल्द्वानी। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से गौलापार स्थित निदेशालय में गुरुवार से ई-अफिस कार्यशाला की शुरुआत हुई। जिसके तहत निदेशालय के कार्मिकों को कागजी कामकाज अनलाइन निपटाने के गुर सिखाए जाएंगे। पहले दिन गुरुवार को मुख्य वक्ता उत्तराखंड सरकार के सीनियर एडवाइजर आलोक तोमर ने विभिन्न जानकारियां दी। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए सहायक निदेशक ड. गोविंद पाठक ने बताया कि ई-अफिस के माध्यम से निदेशालय की कार्यप्रणाली में बदलाव आएगा। एक से दूसरे सेक्शन में अनलाइन फाइल ट्रांसफर होने से काम आसानी और सुगमता से हो सकेगा। विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक ड़ एएस उनियाल ने बताया कि काम करने की क्षमता में तेजी लाने के लिए संबंधित अधिकारी और कर्मचारियों को अब तैयार रहना होगा। निदेशक प्रो़ सीडी सूठा ने ई-अफिस के माध्यम से कार्यों में दक्षता और समयबद्घता पर विशेष जोर दिया। कार्यशाला के प्रथम सत्र में रिसोर्स पर्सन आलोक तोमर ने ई-अफिस का प्रयोग करने, फाइल अनलाइन करने, लग इन आईडी बनाने के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर उप निदेशक ड़ राजीव रतन, ड़ आरएस भाकुनी, ड़ प्रेम प्रकाश, ड़ अनुपमा तिवारी, ड़ आफताब अहमद, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर लाल, विनोद पांडे, पंकज जोशी, मोहित तिवारी, अजय शर्मा, घनी लाल, वीरेंद्र सिंह, रिसोर्स पर्सन मोहित, ट्रेनर वैशाली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *