कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर लूटा ई-रिक्शा, एक गिरफ्तार, एक फरार
नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मीट मार्केट का रहने वाला है ई-रिक्शा चालक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत मीटर मार्केट निवासी एक व्यक्ति को कोल्ड-ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर ई-रिक्शा लूटने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक अन्य आरोपी अब भी फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है। दोनों बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक से मारपीट कर उसे बेहोशी की हालत में कौडिया चैक पोस्ट के समीप जंगल में फेंक दिया था।
दो दिन पूर्व मीट मार्केट निवासी मनोज सिंह ने बाजार चौकी में घटना की तहरीर दी थी। जिसमें उसने बताया था कि उसके पिता कमल सिंह शहर में ई-रिक्शा चलाते हैं। लेकिन, शनिवार से वह घर वापस नहीं लौटे हैं। वरिष्ठ उपनिरीक्षक जगमोहन रमोला ने बताया कि मनोज की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ई-रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी थी। जांच में ई-रिक्शा चालक के मोबाइल की लोकेशन कौडिया चैक पोस्ट से आगे उत्तर प्रदेश क्षेत्र के जंगल में मिली। बताया कि इसके बाद पुलिस की एक विशेष टीम जंगल में चालक की खोज के लिए भेजी गई। जिसके बाद देर शाम चालक कमल सिंह जंगल में बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। होश में आए कमल ने पुलिस को बताया था कि 30अप्रैल को बाजार में उसे दो सवारियां मिली थी। जिसमें से एक व्यक्ति ने उसे कोल्ड-ड्रिंक पीने के लिए दी। बताया कि कोल्ड-ड्रिक पिलाने के बाद ई-रिक्शा में सवार दोनों व्यक्ति उसे कौडिया चैक पोस्ट के पार छोड़ने की बात कहने लगे। चैक पोस्ट पार करते हुए जंगल के समीप दोनों ने उससे मारपीट की और ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गए। चालक के बयान के आधार पर पुलिस ने शहर के विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिससे ई-रिक्शा लूटने वाले बदमाशों की पहचान हो गई थी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपित उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर कीरतपुर फजलपुर हवीन उबड़ी निवासी नासिर को उसके घर से ई-रिक्शा व नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि, मामले में उसका एक अन्य साथी खानपुर निवासी उमर अब भी फरार चल रहा है। जिसकी तलाश के लिए पुलिस की टीमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में दबिश दे रही है।