पौड़ी गढ़वाल में ई-संजीवनी ओपीडी शुरू, 8 टीम गठित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। जनपद में ई-संजीवनी ओपीडी शुरू हो गई है। जिसके तहत जनपद स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क ऑनलाइन परामर्श के लिए 8 चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया है। ई-संजीवनी एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति घर बैठे विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर सकता है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी पौड़ी डॉ. मनोज शर्मा ने मंगलवार को जनपद में ई-संजीवनी ओपीडी का उदघाटन किया। ई-संजीवनी एप के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों से नि:शुल्क ऑनलाइन परामर्श लेने के लिए जनपद स्तर पर 8 चिकित्सकीय टीम का गठन किया गया है। चिकित्सकीय दल में डॉ. अशोक कुमार तोमर, डॉ. रमेश कुवंर, डॉ. आशीष गुंसाई, डॉ. जीएस तालियान, डॉ. मोहित, डॉ. सचित, डॉ. साक्षी जुयाल, डॉ. अभय नौटियाल का चयन किया गया है। इन चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जो कि रोस्टर के अनुसार सुबह 9 से सांय 6 बजे तक ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श के लिए मौजूद रहेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल 15 हजार लाभार्थी टेलीमेडीसीन सेवा से लाभ प्राप्त कर चुके हैं। ई-संजीवनी ओपीडी के माध्यम से प्रात: 9 से दोपहर 1 बजे तक स्पेशलिस्ट एवं दोपहर 1 बजे से सांय 6 बजे तक सामान्य ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए अपने मोबाइल पर ई-संजीवनी एप इंस्टाल करने के उपरान्त रजिस्ट्रेशन एवं लॉग इन कर डॉक्टर से जुड़कर कोई भी व्यक्ति टेली परामर्श ले सकते हैं। कोविड-19 के मध्य नजर सामान्य बीमारियों में घर बैठे उपचार/चिकित्सकीय परामर्श एवं अनावश्यक चिकित्सालयों में भीड़ कम करने में टेलीमेडीसीन सेवा काफी हद तक सफल हुयी है उन्होंने जनपदवासियों से अपील की कि घर बैठे अधिक से अधिक टेलीमेडीसीन सेवा का लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी हेतु अपने नजदीकी सरकारी चिकित्सालय एवं आशा/एएनएम से सम्पर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *