मेघालय में 5.2 तीव्रता का भूकंप, आसपास के राज्यों में भी महसूस हुए झटके; कोई हताहत नहीं
शिलॉन्ग , एजेंसी। मेघालय और आसपास के राज्यों में 5.2 तीव्रता का भूकंप आया है। फिलहाल जानमाल या संपत्ति के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। भूकंप शाम 6.15 बजे पूर्वोत्तर राज्य के उत्तरी गारो हिल्स जिले में 10 किमी की गहराई पर आया। भूकंप का केंद्र जिला मुख्यालय रेसुबेलपारा से लगभग 3 किमी दूर था। झटका आस-पास के राज्यों जैसे असम, पश्चिम बंगाल के उत्तरी भाग और सिक्किम में भी महसूस किया गया।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि हमें जानमाल के नुकसान या संपत्ति के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। पूर्वोत्तर राज्य उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आते हैं और इस क्षेत्र में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, धरती के अंदर बढ़े दबाव के मद्देनजर अब भूकंप के बाद भी कई झटके महसूस हो सकते हैं। एनसीएस की इस पर कड़ी नजर है। 24 घंटे के भीतर 4.0 से 4.2 तीव्रता का पहला झटका आ सकता है।