हरिद्वार। श्यामपुर और लालढांग क्षेत्र से गुजरने वाली पूर्वी गंगनहर का ढांचा लगातार कमजोर हो रहा है। कांगड़ी से पीली नदी पुल तक कई जगह नहर के किनारे क्षतिग्रस्त होकर पानी के साथ बह चुके हैं। इससे श्यामपुर, कांगड़ी, आर्य नगर, सजनपुर और बाहर पीली के लोग चिंतित हैं। ग्रामीण राकेश भारती,उदयभान चौहान, सुशील चौहान, सुनील पाल, राकेश चौहान, रणवीर सिंह चौहान आदि का कहना है कि कमजोर हिस्से अचानक प्रवाह का सामना न कर पाएं, तो खतरा बढ़ सकता है। नहर पटरी मार्ग पर असर सबसे पहले दिखाई दे रहा है। क्षतिग्रस्त हिस्सों के कारण मार्ग कमजोर हो चुका है और किसी भी समय पाल टूटने से आवाजाही बाधित हो सकती है। पूर्व में भी नहर के क्षतिग्रस्त होने पर गांवों में बाढ़ जैसे हालात बने थे, खेत और मकान प्रभावित हुए थे। स्थिति अब केवल गांवों तक सीमित नहीं है।.