आज से होगा ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड का वितरण
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कार्यालय में सोमवार से ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड वितरण किया जाएगा। ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक पौड़ी के प्रभारी अधिकारी ले.कर्नल सेवानिवृत्त कृष्ण चंद्र ने बताया कि पूर्व सैनिको व उनके आश्रितों को दो से चार अगस्त के बीच ईसीएचएस स्मार्ट कार्ड वितरित किए जाएंगे। स्टेशन हेडक्वाटर लैंसडाउन से कार्ड मुख्यालय पहुंच चुके हैं। कहा कि पूर्व सैनिक व आश्रित ऑनलाइन स्लिप, पीपीओ, डिस्चार्ज बुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ ही डीपीडीओ फार्म व पुराना ईसीएचएस कार्ड भी साथ लाना है।