शिक्षा के लिए छात्रों को दी आर्थिक मदद
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। उत्तराखंड लोक साहित्य व सांस्कृतिक मंच की ओर से गरीब व असहाय परिवार के बच्चों को पढ़ाई के लिए अर्थिक मदद दी गई। इस दौरान मंच ने अन्य संस्थाओं से भी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की अपील की।
शुक्रवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज में रहने वाले प्रत्येक बच्चे को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए समाज के संपन्न लोगों को आगे बढ़कर कार्य करना चाहिए। समाज के प्रत्येक व्यक्ति के शिक्षित होने से ही हम बेहतर भारत का निर्माण कर सकते हैं। कार्यक्रम में पचास बच्चों को शिक्षा के लिए तीन-तीन हजार रुपये दिए गए। मंच के अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि उनकी संस्था पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। कार्यक्रम में समाज सेवा करने वाले पर रिटायर्ड ले. कर्नल बीबी ध्यानी, डा. विजय मैठाणी, डा़ राजकुमार, सत्यनारायण नौटियाल, रिपुदमन सिंह बिष्ट, रेणुका गुसाईं, प्रकाश चंद्र कोठारी, भुवन मोहन गुसाईं व सहयोग के लिए प्रभारी प्रधानाचार्य रेनू गौड़, शिक्षिका बबीता ध्यानी को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष पीएल खंतवाल, सचिव विजयपाल रावत, महेंद्र अग्रवाल, जनार्दन बुड़ाकोटी, डॉ. मनोरमा ढौंडियाल, रामकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित थे।