पढ़ाई के लिए छात्रों को दी आर्थिक मदद
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार : रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जानकीनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से विद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों को पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद दी गई। इस दौरान शिक्षकों ने छात्रों से बेहतर पढ़ाई कर देश के विकास में अपना योगदान देने की अपील की।
विद्यालय के मीडिया प्रभारी धीरज जलाल ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से छात्र नमन जुयाल व नमिता जुयाल को 44500 का चेक प्रदान किया गया। दोनों विद्यार्थी के पिताजी स्व श्री विमल जुयाल का पिछले वर्ष देहवासन हो गया था। वे सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज तीमली पौड़ी में कार्यरत थे, विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी राजन कुमार शर्मा के नेतृत्व में पूर्व में भी दोनों विद्यार्थियों को 23000 का चेक प्रदान किया गया था। विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने दोनों विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की । इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के गढ़वाल कार्यक्रम अधिकारी समन्वयक श्री पुष्कर सिंह नेगी जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री परितोष रावत जी आदि उपस्थित रहे।