ईडी ने पीएफआइ के नेताओं के परिसरों में मारा छापा, हड़कंप
नई दिल्ली, एजेंसी : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने केरल में पापुलर फ्रंट आफ इंडिया यानी पीएफआइ के नेताओं और पदाधिकारियों से संबंधित चार परिसरों पर छापेमारी की है। शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि आठ दिसंबर को कन्नूर के पेरिंगाथुर में पीएफआई और एसडीपीआई सदस्य शफीक पायथ और मलप्पुरम में पीएफआई के पेरुम्पडप्पू के मंडल अध्यक्ष अब्दुल रजाक बीपी के आवासीय परिसरों की तलाशी ली।
इनके अलावा एर्नाकुलम के मुवत्तापुझा में पीएफआई के नेताओं अशरफ एमके, तमर अशरफ और अशरफ खादर के आवासीय परिसरों पर भी छापे मारे गए। यही नहीं मुन्नार के मनकुलम में मुन्नार विला विस्टा परियोजना का कार्यालय परिसर में भी तलाशी ली गई। समाचार एजेंसी एएनआइ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पीएफआई की ओर से चलाए गए तलाशी अभियान को बाधित करने के प्रयासों के बावजूद ईडी अधिकारियों ने सीआरपीएफ के जवानों की मदद से सफलतापूर्वक तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान कई दस्तावेज, डिजिटल उपकरण, विदेशी मुद्रा और विदेशों में संपत्तियों के अधिग्रहण से संबंधित सबूत जब्त किए गए। जारी बयान में कहा गया है कि जब्त किए गए दस्तावेज केरल में विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से पीएफआई की मनी लान्ड्रिंग गतिविधियों के बारे में भी संकेत देते हैं जिसमें मुन्नार विला विस्टा परियोजना भी शामिल है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे कथित तौर पर पीएफआई नेताओं द्वारा भारत और विदेशों में उत्पन्न अपराध की आय को खपाने के लिए बनाया जा रहा है। पीएफआई नेताओं द्वारा अबू धाबी में एक बार और रेस्तरां सहित विदेशी संपत्तियों का अधिग्रहण भी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है।