भोपाल , भोपाल ईडी ने जूम डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई की है। धोखाधड़ी के मामले में भोपाल और इंदौर के रीजनल कार्यालय ने महाराष्ट्र में स्थित 1 करोड़ 15 लाख की संपत्ति सीज की है।प्रवर्तन निदेशालय ने प्रेवेंशन ऑफ मनी लांड्रिंग 2002 के तहत 3 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है। अब तक देश भर के अलग-अलग राज्यों में 132 करोड़ की संपत्ति सीज की गई है।ईडी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ईडी भोपाल ने मेसर्स जूम डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी से संबंधित एक मामले में पीएमएलए, 2002 के तहत 19/09/2025 को महाराष्ट्र में स्थित 1.15 करोड़ रुपये मूल्य की तीन अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया है। इस मामले में अब तक हुई कुल कुर्की 132.49 करोड़ रुपये (लगभग) है।Ó