देहरादून()।शिक्षकों की चॉकडाउन हड़ताल के बीच शिक्षा विभाग ने राजकीय शिक्षक संघ को नोटिस जारी किया है। नोटिस शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी का कार्यकाल खत्म होने पर दिया गया है। नोटिस में मंडल और जिला इकाइयों को कार्यबहिष्कार और चॉकडाउन हड़ताल के लिए संघ की ओर से पत्र भेजने को भी अनुचित ठहराया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ.मुकुल कुमार सती ने राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और महामंत्री रमेश चंद्र पैन्यूली को नोटिस भेजा है। पत्र में कहा गया है कि प्रांतीय कार्यकारिणी अभी प्रभावी नहीं है, क्योंकि कार्यकारिणी का कार्यकाल जुलाई माह में खत्म हो चुका है। साथ ही गढ़वाल मंडल कार्यकारिणी और उधमसिंहनगर, चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून की जिला कार्यकारिणी का भी कार्यकाल समाप्त हो चुका है। प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रभावी नहीं होने के बावजूद भी शिक्षक संघ की ओर से हड़ताल के लिए पत्र जारी करना अनुचित है। शिक्षा निदेशक ने कहा कि पहले ही पंचायत चुनाव और आपदा, बारिश की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हुआ है। ऐसे वक्त पर हड़ताल जैसा कदम उठाने छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने शिक्षक संघ को इस तरह के पत्र प्रेषित नहीं करने की नसीहत दी है।