शिमला में छात्राओं से छेड़छाड़ : शिक्षा विभाग अपनाएगा जीरो टॉलरेंस नीति
शिमला ,हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के चौपाल इलाके में 11 स्कूली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में शिक्षा विभाग ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने की तैयारी कर ली है। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि यह मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया है। शिक्षा विभाग जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी ताकि बच्चों को इंसाफ मिले।उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले समाज में बढ़ रहे हैं। ऐसे में बच्चों को मनोवैज्ञानिक सहायता उपलब्ध कराने पर भी सरकार विचार करेगी। सरकार इस मामले को जल्द से जल्द कैबिनेट में लाएगी। आरोपी को पकड़ लिया गया है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर की राजनीति में एंट्री पर भाजपा की ओर से दिए गए परिवारवाद वाले बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा का काम केवल सरकार पर कटाक्ष करना है। जहां तक परिवारवाद की बात है, प्रदेश भाजपा में इसके अनेक उदाहरण हैं। ऐसे में इस मसले पर भाजपा को पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू अपनी पत्नी को टिकट देने से इनकार कर रहे थे। लेकिन, देहरा विधानसभा क्षेत्र में सर्वे और पार्टी आलाकमान के आदेश पर कांग्रेस ने कमलेश ठाकुर को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है।