बोर्ड परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग की तैयारियां पूरी
श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं आगामी 27 फरवरी से शुरू होने जा रही है। जिसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। विकासखंड खिर्सू के अंतर्गत 6 परीक्षा केंद्रों में दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी। खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत ने बताया कि विकासखंड खिर्सू के स्कूलों की होने वाली बोर्ड परीक्षाएं को लेकर राजकीय इंटर कालेज कठूली, इंटर कालेज देवलगढ़, राजकीय इंटर कालेज श्रीनगर, राजकीय बालिका इंटर कालेज श्रीनगर, राजकीय इंटर कालेज खण्डाह, जनता इंटर कालेज भट्टीसेरा को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 434 और इंटरमीडिएट में 430 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मलित होंगे। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होंगी,जबकि 28 फरवरी से हाईस्कूल की परीक्षाएं शुरू होंगी। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। वहीं विकासखंड कीर्तिनगर में 12 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होंगी। कीर्तिनगर खंड शिक्षा अधिकारी दमयंती रावत ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज पिपलीधार डागर, राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर, राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार चेलडी, राजकीय इंटर कॉलेज आछरीकुंड, राजकीय इंटर कॉलेज हिसरियाखाल, राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज गोनीखाल, राजकीय इंटर कॉलेज जाखी डागर, राजकीय इंटर कॉलेज नागराजाधार कड़ाकोट, राजकीय इंटर कॉलेज धारी ढुंढसिर, राजकीय इंटर कॉलेज न्यूली अकरी, एसएसबीएल राजकीय इंटर कॉलेज जखंड में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होंगी। बताया कि 12 परीक्षा केंद्रों में हाईस्कूल के 281 छात्र एवं 317 छात्राएं कुल 598 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे,जबकि बारहवीं के 225 छात्र और 310 छात्राएं कुल 535 छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कीर्तिनगर ब्लॉक में 1133 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शिरकत करेंगे। दमयंती रावत ने बताया कि इसके अलावा 10 छात्र व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मलित होंगे। बताया कि बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं। (एजेंसी)