श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट की ओर से रिसर्च कनेक्ट: ए डिस्कोर्स एंड वर्कशॉप ऑन पब्लिक हेल्थ रिसर्च विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य वक्ता संयुक्त राज्य अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मेम्फिस के डीन एवं हेल्थ विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी ने पब्लिक हेल्थ को इलाज से आगे सोचने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि गूगल पर उपलब्ध जानकारी को अंतिम सत्य मानना उचित नहीं है। किसी भी समस्या के समाधान के लिए मौजूदा शोध, साहित्य और प्रमाणों की गहन समझ आवश्यक है। डॉ. जोशी ने बताया कि समय के साथ मेडिकल शिक्षा का स्वरूप बदल चुका है। आज मेडिकल कॉलेजों में शिक्षा केवल डॉक्टर बनने तक सीमित नहीं रही, बल्कि रिसर्च और प्रैक्टिस के माध्यम से कॅरिअर को नई दिशा देने का सशक्त माध्यम बन गई है। उन्होंने एक मजबूत रिसर्च हब स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि छात्र और फैकल्टी मिलकर कार्य करें और पब्लिक हेल्थ रिसर्च को कॅरिअर के अवसर के रूप में देखें। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि वर्ष 2018 से इस रिसर्च यूनिट की नींव रखी गई थी। कार्यशाला में डॉ. अनोजा सुंदर, डॉ. अनिल द्विवेदी, डॉ. किंग्शुक लाहोन, डॉ. सीएम शर्मा, डॉ. उपमा शर्मा, डॉ. कैलाश गैरोला, डॉ. विक्की बख्शी, डॉ. दीपा हटवाल आदि उपस्थित रहे। (एजेंसी)