शिक्षा मंत्री, डॉक्टर और एमबीबीएस के छात्रों ने रोपे पौधे
श्रीनगर गढ़वाल : हरेला पर्व पर शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मेडिकल कॉलेज परिसर में डॉक्टरों एवं एमबीबीएस छात्रों के साथ अलग-अलग प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को रोपे गए पौधों की देखभाल करने के निर्देश भी दिए। दूसरी ओर एंजेल्स हेवन स्कूल में मंगलवार को विद्यालय परिवार ने आम, अमरूद, पपीता और जामुन के पौधों का रोपण किया। स्कूल की प्रधानाचार्य विभा भट्ट व प्रबंधक आरपी भट्ट ने हरेला पर्व का महत्व बताते हुए अधिकाधिक पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने की प्ररेणा दी। पर्व में परिष्कारम विद्यालय श्रीकोट के छात्रों व शिक्षकों ने स्टेडियम में पौधरोपण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र बत्र्वाल ने बच्चों को अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक-एक पौधा रोपण कर करने के लिए प्रेरित किया। वहीं गढ़वाल विवि के पर्यावरण विज्ञान विभाग की ओर से चौरास परिसर में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की शपथ ली। विभागाध्यक्ष प्रो. आरके मैखुरी ने रोपित किए जा रहें औषधीय पादपों के महत्व पर प्रकाश डाला। जय हो छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं बिरेंद्र बिष्ट, पुनीत अग्रवाल आदि ने भी चौरास परिसर में पौध रोपण अभियान चलाया। (एजेंसी)