शिक्षा मंत्री के जन्मदिन पर भाजयुमो ने बांटे मरीजों को फल
टिहरी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के जन्म दिवस को भाजयुमो ने धूमधाम से मनाते हुये जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किये। अस्पताल के मरीजों सहित जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाईजर का भी वितरण भी किया। शिक्षा मंत्री के जन्म दिवस के मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने कहा कि शिक्षा मंत्री पांडे की दीर्घायु की कामना करते हुये जिला अस्पताल में मरीजों को व्यापक स्तर पर भाजयुमो पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं फलों का वितरण किया। जन्म दिन के मौके पर रक्तदान को भाजयुमो के कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे, लेकिन स्टोर न मिलने के कारण उन्होंने रक्त्दाताओं को सूची जिला अस्पताल को सौंपते हुये जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने को कहा। जिसके बाद भाजयुमो ने अस्पताल परिसर सहित जरूरतमंदों को मास्क व सेनेटाईजर का विरतण करते हुये शिक्षा मंत्री पांडे के जन्म दिन का जन सेवा के रूप में मनाया। इस मौके पर भाजयुमो के जिला मंत्री गौरव गुसांई, मंडल महामंत्री विकास डोभाल, मोहित उनियाल, शैलेंद्र, दीपक रौथांण आदि मौजूद रहे।