शिक्षामंत्री ने जनता दरबार में सुनीं लोगों की समस्याएं, लाभार्थियों को बांटी महालक्ष्मी किट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौैड़ी : शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को ब्लॉक मुख्यालय थलीसैंण में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने महालक्ष्मी किटों का भी वितरण किया। भ्रमण के दौरान थलीसैंण थाने के निर्माणाधीन भवन और नगर पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि कामों को समय से गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। कहा कि श्रीनगर विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाया जा रहा है। विकास योजनाओं को गति दी गई है। स्कूल से लेकर सड़क, पंचायत, पालिका आदि सभी में विकास कार्यों किए जा रहे है।
थलीसैंण में आयोजित जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अफसरों को निर्देश दिए कि आम जनता की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए। थलीसैंण बाजार में लगी सोलर लाइटों और स्ट्रीट लाइटों का भी उन्होंने शुभारंभ किया। साथ ही थलीसैंण में बने ईको पार्क, 3.49 लाख की लागत से बने थलीसैंण बस स्टेशन के तप्पड़ का सौंदर्यीकरण और टिन शेड, 12.44 लाख की लागत से बने नगर पंचायत कैन्यूर बैंड पर स्वागत गेट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही थलीसैंण ब्लाक के कार्र्यालय भवन के सुदृढ़ीकरण के नवनिर्माण, राजकीय इंटर कॉलेज गंगाऊ की जीव विज्ञान प्रयोगशाला, व्यासी शिव परिसर के समीप यात्री शेड, घाट निर्माण, बैठने हेतु बैंच, साइनेज आदि कामों सहित ग्राम पंचायत ऐंठी में कालिंका परिसर तोक में पर्यटकों के लिए रेन शेल्टर निर्माण, ग्राम रणगांव में भगवती परिसर के समीप पर्यटकों के लिए रेन शेल्टर, राउमावि पलाण स्कूल में क्षतिग्रस्त पुस्ता निर्माण व सौंदर्यीकरण काम और राउप्रावि कैन्यूर में एक अतिरिक्त कक्षा-कक्ष के निर्माण कामों का शिलान्यास किया। बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों ने अपने स्टॉल भी लगाते हुए लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। इस मौके पर पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह, सीडीओ पौड़ी गिरीश गुणवंत, एसडीएम श्रीनगर नुपूर वर्मा सहित पूर्व दायित्वधारी पुष्कर जोशी और विभिन्न विभागों के अफसर भी मौजूद रहे।