देहरादून()। उत्तराखंड में बारिश ने शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से पटरी से उतार दिया है सिर्फ भारी बारिश के अलर्ट पर देहरादून जिले में ही जुलाई से लेकर दो सितंबर तक 12 दिन की छुट्टियां हो चुकी हैं। उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जैसे आपदाग्रस्त जिलों में तो इन छुट्टियों की संख्या 20 से अधिक हो गई है। एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होने के साथ प्राइवेट स्कूलों में 10 अप्रैल तक नई कक्षा में पढ़ाई शुरू हो गई थीं। जबकि सरकारी स्कूल जुलाई तक किताबों का इंतजार करते रहे। फिर बारिश ने रफ्तार पकड़ी तो बाढ़ भूस्खलन की आशंका के बीच छुट्टियां होनी लगी। अगस्त का आधा महीना तो छुट्टियों में ही चला गया। जबकि शैक्षिक कैलेंडर के हिसाब से अगस्त में 23 दिन स्कूल खुलने चाहिए थे। ऐसी स्थिति में मासिक और सेशनल परीक्षाएं तक अटक गईं। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के फार्म अभी तक नहीं भरे जा सके हैं और अंतिम तिथि 10 सितंबर तक बढ़ानी पड़ी है। माध्यमिक स्कूलों पर भारी पड़ी हड़ताल अगस्त महीने में जिन दिनों स्कूलों में पढ़ाई हुई, उन दिनों सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक हड़ताल पर रहे। 18 अगस्त से शुरू हुई हड़ताल 30 को जाकर खत्म हुई। 01 सितंबर से शिक्षकों ने स्कूलों में पढ़ाना था, लेकिन अधिकांश जिलों में बारिश के चलते स्कूल बंद कर दिए गए।
निजी स्कूल ऑनलाइन से पूरी कर रहे कमी: बारिश की छुट्टियों के बीच निजी स्कूल ऑनलाइन क्लास चला रहे हैं, फिर भी स्कूल दिन के हिसाब से तय पूरे वादन नहीं पढ़ा पा रहे हैं। वहीं, सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के प्रति गंभीर शिक्षक ही खुद पहल कर छात्रों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं, विभाग ने अलग से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं बनाई है। स्कूलों में पढ़ाई के लिए तय है 240 दिन स्कूलों के शैक्षिक कैलेंडर में पढ़ाई के 240 दिन तय हैं। जबकि रविवार समेत अन्य सार्वजनिक अवकाश 77 हैं और शीतकालीन या ग्रीष्मकालीन अवकाश के 48 दिन हैं। इन सबके अलावा प्रधानाध्यापक और जिलाधिकारी अपने-अपने स्तर पर तीन-तीन दिन अवकाश स्वीकृत कर सकते हैं। जबकि मौसम चेतावनी को देखते हुए अवकाश अलग से घोषित किए जा रहे हैं। गर्मी या ठंड की छुट्टियों में कटौती की वकालत इस साल ग्रीष्मकालीन स्कूलों में गर्मियों की 35 और सर्दियों की 13, शीतकालीन स्कूलों में सर्दियों की 37 और गर्मियों की 11 छुट्टियां हैं। गर्मी में हीट वेब अलर्ट और सर्दियों के कोल्ड डे कंडिशन पर भी कई बार छुट्टियां अलग से करनी पड़ती हैं। फिलहाल उत्तराखंड में बरसात में बन रहे हालात के बीच गर्मी या सर्दी की छुट्टियों में कटौती कर 10 दिन मानसून अवकाश देने पर विचार किया जा रहा है।