नई टिहरी : ब्लाक प्रतापनगर के ग्राम पंचायत खोलगढ़ (पल्ला) में शुक्रवार को ग्राम प्रशासक आरती देवी की अध्यक्षता में 24.99 लाख रुपये की लागत से बने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलगढ़ के नवनिर्मित विद्यालय का लोकार्पण प्रताप नगर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने किया। इस अवसर पर विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक सुधार की आवश्यकता है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पाना हम सभी का अधिकार है और शिक्षकों की कमी एवं भवनों का बेहतर होना आवश्यक है। स्कूलों में घटती छात्र संख्या चिंताजनक है। जबकि सरकारी स्कूलों में अनुभवी शिक्षकों द्वारा शिक्षा दी जाती है। इसलिए विद्यालय में छात्रों का प्रवेश होना चाहिए। इसके लिए जन जागरूकता जरूरी है। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार से ही पलायन को रोका जा सकता है। सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति के रूप में पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुरारी लाल खंडवाल मौजूद रहे और प्रधानाचार्य नीता गुसाईं, सीआरसी मनीष राजपूत, अध्यापक मनोज खंडवाल, राधा पंवार, सोना सिंह पंवार, विजय सिंह पंवार, जान सिंह पंवार, चन्द्रमणि जोशी, माल चंद, सुषमा देवी, धीरपाल सिंह, हुकुम सिंह, धन सिंह पंवार, कमल सिंह रावत, खुशहाल सिंह रावत, नत्था सिंह, धनपाल सिंह, बिजेंद्र सिंह आदि मौके पर उपस्थित रहे। (एजेंसी)