विद्यार्थियों को बांटी शैक्षिणिक सामग्री
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के चालीस बच्चों को शैक्षिक सामग्री का वितरण किया गया।
गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य जगमोहन रावत ने मेधावी छात्रा कु. पायल को ड्रेस एवं जूते प्रदान करके की । शिक्षक संतोष नेगी ने बताया कि बच्चे से चर्चा करके उसकी जरूरत को समझा गया और जो भी कमी उनके पास थी उसे पूर्ण करने का प्रयास किया गया। साथ ही पुलिस विभाग की ओर से भी आपरेशन मुक्ति के तहत चार बच्चो का प्रवेश कराया गया था, उन बच्चों को भी ड्रेस, जूते और बैग भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुकेश रावत, पद्मेश बुड़ाकोटी, सितांशु कुकशाल, जयकृत नेगी और सादर रावत सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।