छात्रों को बांटी शैक्षणिक सामग्री
श्रीनगर गढ़वाल : स्व. चंद्रशेखर डोभाल मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से खिर्सू ब्लॉक के पब्लिक इंटर कॉलेज भट्टीसेरा में कक्षा छह से 12वीं तक के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई। ट्रस्टी के मुख्य ट्रस्टी पीबी डोभाल द्वारा ट्रस्ट के उद्देश के बारे में बताया गया। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य जरूरतमंदों को शैक्षिक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान करना है। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया। मौके पर अध्यक्ष बीपी घिल्डियाल, जेबी घिल्डियाल, एडवोकेट परेश जोशी, डॉ. मुकेश सेमवाल, प्रतुल डोबाल, गोपाल डूडेजा, दिनेश कंडारी, जिला पंचायत सदस्य कैलाश आदि मौजूद रहू। संचालन ममता चौहान ने किया। (एजेंसी)