अधिकारियों से अभद्रता पर भड़के एजुकेशनल मिनिस्टीरियल कर्मी
रुद्रपुर। अल्मोड़ा जिले के एक विद्यालय के शिक्षक की ओर से डीईओ प्रारंभिक शिक्षा से अभद्रता करने और पिथौरागढ़ में शिक्षक की सीईओ के साथ की गई अभद्रता से एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन भड़क गया है। विरोध में कर्मचारियों ने शनिवार को सीईओ कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शनिवार को सीईओ कार्यालय परिसर में धरने के दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने अल्मोड़ा जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौराकलेत के एक शिक्षक की ओर से डीईओ प्रारंभिक शिक्षा के साथ अभद्रता पर नाराजगी जताई। साथ ही पिथौरागढ़ में सीईओ के साथ हुई अभद्रता की भी निंदा की। उन्होंने दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। जिलाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार पाडें ने कहा कि यदि प्रशासन आरोपी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो धरना प्रदर्शन तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। धरने पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पांडे, राजेश बलूनी, सुनील भंडारी, हरजीत सिंह, रवि शंकर, मंगल सिंह, सुरेश सिंह, प्रमोद पांडे, पंकज रौतेला, मनीष सिंह वोरा, मीना आर्य, देवकी बिष्ट, हिमांशु लोहनी, मनमोहन पपने, रविंद्र पांडे, क्षितिज मोहन तिवारी आदि शामिल रहे।