जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आधारशिला संस्थान के तत्वावधान में राजकीय इण्टर कॉलेज बड़खेत, पौड़ी गढ़वाल में शिक्षाविद् स्व. गोविन्द राम घिल्डियाल की 97वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य यजुवेंद्र सिंह रावत को आदर्श शिक्षक के रूप में शाल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया। विद्यालय की छात्रा सिमरन को आदर्श छात्र का सम्मान प्रदान किया गया। इस दौरान सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया
मंगलवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पं. डॉ. राजेन्द्र अण्थवाल अध्यक्ष गौ सेवा आयोग उत्तराखण्ड, डॉ. विनोद कुमार गौड़ पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राष्ट्रीय बीज निगम कृषि मंत्रालय भारत सरकार, पूर्व प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत ने शिक्षाविद् स्व. गोविन्द राम घिल्डियाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत ने शिक्षाविद् स्व. गोविन्द राम घिल्डियाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर आधारशिला संस्थान के संस्थापक नरेश घिल्डियाल, ग्रामीण विकास मंच के अध्यक्ष प्रवेश चन्द्र नवानी, रमेशचन्द्र घिल्डियाल, शिक्षक दीपक जदली, सतेन्द्र सिंह, आनन्द सिंह, राकेश देवरानी सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित थी।