मौसम खराब होने से हवाई सेवाओं पर असर
देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश ने आम लोगों के साथ ही हवाई सेवाओं पर भी असर डाला है। बुधवार को मौसम खराब होने से जौलीग्रांट आने वाली चार फ्लाइटें दिल्ली के लिए डायवर्ट करनी पड़ी। यहां दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज और मुबंई से आ रही फ्लाइटें नहीं उतर पाईं। देहरादून व आसपास के क्षेत्र में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते विजिबिलिटी कम हो रही है। ऐसे में बुधवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई सेवाओं पर असर देखने को मिला। यहां दिल्ली, लखनऊ, प्रयागराज और मुंबई से आने वाली फ्लाइटें नहीं उतर पाई और इन सभी फ्लाइटों को दिल्ली के लिए डाइवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि दिल्ली से देहरादून आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट और प्रयागराज, लखनऊ व मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइटें एयरपोर्ट पर नहीं उतर पाई हैं और यह दिल्ली के लिए डाइवर्ट करनी पड़ी। इसके अलावा दिल्ली-देहरादून के लिए एयर इंडिया की एक फ्लाइट रद्द की गई है।