सिख समाज में उबाल: कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का पुतला फूंका

Spread the love

रुद्रपुर(। कांग्रेस नेता व चुनाव कैंपेन कमेटी के अध्यक्ष हरक सिंह रावत द्वारा सिख समाज के प्रति कथित रूप से आपत्तिजनक भाषा प्रयोग किए जाने के विरोध में रुद्रपुर सिख समाज में भारी आक्रोश है। गुरुद्वारा सिंह सभा और सिख समाज ने शनिवार को शहर के बाटा चौक पर रावत का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि देशभर में सिख समुदाय इस बयान से आहत है। उन पर कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग उठाई। विधायक शिव अरोरा भी विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सिख समाज का इतिहास त्याग और बलिदान का रहा है और ऐसे समुदाय के प्रति अमर्यादित भाषा का प्रयोग निंदनीय है। शिव अरोरा ने रावत के बयान को घटिया मानसिकता और कांग्रेस नेताओं का मानसिक दिवालियापन करार देते हुए प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की। देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह और सिटी क्लब निदेशक सुखदेव भल्ला सहित कई सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी रावत के बयान की आलोचना की। उनकी गिरफ्तारी और कांग्रेस से बर्खास्तगी की मांग की। संगठनों ने चेतावनी दी कि कार्रवाई न होने पर राज्यभर में व्यापक विरोध जारी रहेगा। यहां देवभूमि व्यापार मंडल अध्यक्ष गुरमीत सिंह, गुरुद्वारा सिंह सभा अध्यक्ष जोगेन्दर सिंह, गुरमीत बठला, हरजीत सिंह, मंजीत मक्कड़, प्रीतपाल सिंह, सुखदेव भल्ला, अमरीक सिंह, बिट्टू कालड़ा, अरविंद चीमा, प्रीत ग्रोवर, गुरबाज दुमरा, जरनेल सिंह, गदरपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, राजेश बजाज, मोहित चड्डा, मनोज मदान, जीतेन्द्र संधू, मयंक कक्कड़ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *