जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : ठगी गई रकम नहीं मिलने से आक्रोशित ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार ने 22 अक्टूबर को सरकार का पुतला दहन करने की चेतावनी दी है।
शुक्रवार को संपन्न हुई ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवारों की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि ठगी गई रकम को वापस पाने के लिए सदस्य पिछले कई दशकों से संघर्ष कर रहे हैं। लेकिन, अब तक उनकी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया है। जबकि, पूर्व में रकम वापस दिलवाने के लिए सरकार ने कानून भी बनाया था। कहा कि अब पीड़त परिवार सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। इस मौके पर लक्ष्मी बिष्ट, विजय लक्ष्मी भारती, कल्पना रावत, राजेंद्र सिंह, मुकेश चंद्र बड़थ्वाल आदि मौजूद रहे।