जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार शहर में स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। स्मार्ट मीटर के विरोध में लोगों ने 25 अक्टूबर को ऊर्जा निगम व सरकार का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है।
बुधवार को लोगों ने ऊर्जा निगम व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने कहा कि वह स्मार्ट मीटर के विरोध में पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं। लेकिन, अब तक उनकी कोई सुध नहीं ली गई। कहा कि पुराने मीटर को हटाकर लगाए गए नए मीटर को हटाने पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि लोगों को बताए बगैर ही ऊर्जा निगम जबरदस्ती घरों में स्मार्ट मीटर लगवा रहे है। स्मार्ट मीटरों में खपत से ज्यादा बिल आ रहा है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने ऊर्जा निगम से स्मार्ट मीटरों को हटाकर पुराने मीटर लगाने की मांग की है। तय किया गया कि 25 अक्टूबर को शासन-प्रशासन की हठधर्मिता के विरोध में झंडाचौक में स्मार्ट मीटर का पुतला दहन किया जाएगा। इस मौके पर आशाराम, मदन सिंह, परमानंद, जानकी बुड़ाकोटी, नौशाद, अमर सिंह मौजूद रहे।