भर्ती घोटालों के राजनीतिक सूत्रधारों को बचाने के हो रहे हैं प्रयास

Spread the love

पिथौरागढ़। प्रदेश में भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच पर यूकेडी भी मुखर हो गई है। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने भर्ती घोटालों को लेकर भाजपा सरकार पर तीखे प्रहार किए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में भर्ती घोटालों की हर रोज नई परतें खुल रही हैं। सरकार एसटीएफ से इसकी जांच करा रही है। लेकिन एसटीएफ इन घोटालों के राजनीतिक सूत्रधारों तक नहीं पहुंच सकती। नौकरशाही व राजनीति की बढ़ी मछलियां भी इन घोटालों में शामिल है। यदि भाजपा सरकार वास्त्व में जीरो टलरेंस की बात करती है तो उसे इन घोटालों की सीबीआई जांच करानी चाहिए। लेकिन वह इससे बच रही है। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने प्रेस बयान जारी कर कहा प्रदेश गठन में जिन दो शक्तियों महिला व युवा शक्ति ने सर्वाधिक योगदान व बलिदान दिया, आज भाजपा सरकार उन्हीं के साथ अन्याय कर रही है। सरकार महिला आरक्षण का न्यायालय में कोई बचाव नहीं कर सकी। युवा शक्ति के साथ प्रदेश में इतना बढ़ा छल हो रहा है, जो सब देख रहे हैं। यूकेएसएसएसी, विधानसभा, पुलिस, पटवारी, वन विभाग की भर्तियों में बढ़ा घोटाला सामने आया है, जिसकी हर रोज नई परतें खुल रही हैं। जिस तरह भर्तियों में घोटाला कर युवाओं के साथ धोखा किया गया है उससे वे आहत हैं। एसटीएफ इन घोटालों की जांच कर रही है। प्रदेश के मुखिया भी बयानों में इसे लेकर कड़े तेवर दिखा रहे हैं। लेकिन अब तक एसटीएफ इन घोटालों की छोटी मछलियों तक ही पहुंच सकी है। जबकि इन घोटलों में नौकरशाही व राजनीति की बढ़ी मछलियां शामिल हैं, जिन तक एसटीएफ का पहुंचना नामुमकिन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *