थलीसैंण ब्लाक के स्कूलों की हालत सुधारने की कवायद शुरू
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विकासखंड थलीसैंण के स्कूलों की हालत सुधारने की कवायद शुरू हो गई है। स्कूलों में निर्माण कार्यों के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। शिक्षामंत्री का कहना है कि सभी ब्लाकों में स्कूलों के निर्माण कार्यों की हालत को सुधारा जाएगा जिससे छात्र संख्या को भी बढ़ाया जा सकेगा। साथ ही सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा देने का प्रयास किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि स्कूलों के भवनों को सुधारने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिससे स्कूलों की हालत तो सुधरेगी ही साथ ही बच्चों का पठन-पाठन भी सही तरीके से हो पाएगा। उन्होंने बताया कि हमने पहले ही कहा है कि स्कूलों की हालत को सुधारने का भी मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या को बढ़ाने का है। थलीसैंण ब्लाक में लगभग सभी स्कूलों को सुधारने का उन्होंने निर्णय लिया है। थलीसैंण ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय गडोली के भवन निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, भैलासैंण की चारदीवारी के लिए 3 लाख, प्लाण के भवन मरम्मत के लिए 3 लाख, स्योंली मल्ली में चारदीवारी के लिए 3 लाख, ढोंढ में भवन मरम्मत निर्माण के लिए 3 लाख, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सलोन में पुश्ता निर्माण के लिए 2 लाख, चोंडा की बाउंड्री वाल के लिए 48 हजार 500 रुपये, बुंगीधार की चारदीवारी के लिए डेढ़ लाख, कोलिंडा में किचन निर्माण के लिए 2 लाख, ड्डरियां में चारदीवारी के लिए 50 हजार, कपरोली में शौचालय के लिए ढाई लाख, पनाउ में चार दिवारी के लिए डेढ़ लाख, ऐथी में शौचालय के लिए ढाई लाख, लंगेरा में चार दिवारी के लिए डेढ़ लाख, कुंज में भवन मरम्मत के लिए 3 लाख, मुसेठी में नई बिल्डिंग के लिए 26 लाख 50 हजार, देत्यों में नई बिल्डिंग के लिए 26 लाख 50 हजार, डूंगरी तल्ली में नई बिल्डिंग के लिए 26 लाख 50 हजार स्वीकृत किए गए है।