रोडवेज डिपो कार्यशाला ताड़ीखेत शिफ्ट करने की कवायद तेज
अल्मोड़ा। परिवहन निगम की ऐतिहासिक रानीखेत डिपो कार्यशाला को शिफ्ट करने की कवायद तेज हो गई है। डिपो कार्यशाला को ताड़ीखेत में परिवहन निगम की सालों से बंजर पड़ी भूमि में शिफ्ट करने की तैयारी हैं। इसी क्रम में प्रशासन, परिवहन और लोनिवि की संयुक्त टीम ने ताड़ीखेत में भूमि का निरीक्षण किया। साथ ही गनियाद्योली से ताड़ीखेत तक 205 व्हील बेस की बसों के संचालन के मद्देनजर सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्थान चिन्हित किए।